एप डाउनलोड करें

नागदा मेनारिया ब्राह्मण के युवा मास्टर श्री कृष्णा जोशी का आकस्मिक निधन, समाज में छाई शोक की लहर

मुम्बई Published by: paliwalwani Updated Tue, 11 Mar 2025 09:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज बंधुओं के लिए अत्यंत्र दुःख के साथ सुचित किया जा रहा है कि समाज के लिए आज एक बहुत ही दुःखद घटना के समाचार प्राप्त होने पर समाज सन्न रहा गया. नागदा ब्राह्मण समाज 16 खेड़ा के समाजसेवक श्री भंवरलाल जी के सुपुत्र मास्टर कृष्णा जोशी (गांव. करौली) घाटकोपर का अल्प आयु में कल दिनांक 10 मार्च 2025 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 11 मार्च 2025 मंगलवार को दोपहर 2ः00 बजे दाह संस्कार संपन्न किया. उक्त जानकारी श्री दिनेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.

मास्टर कृष्णा जोशी का निधन अत्यंत दुःखद हैं, निश्चित ही कृष्णा का जाना नागदा, मेनारिया, पालीवाल समाज के लिए क्षति हैं. श्री चारभुजानाथ जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next