नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज बंधुओं के लिए अत्यंत्र दुःख के साथ सुचित किया जा रहा है कि समाज के लिए आज एक बहुत ही दुःखद घटना के समाचार प्राप्त होने पर समाज सन्न रहा गया. नागदा ब्राह्मण समाज 16 खेड़ा के समाजसेवक श्री भंवरलाल जी के सुपुत्र मास्टर कृष्णा जोशी (गांव. करौली) घाटकोपर का अल्प आयु में कल दिनांक 10 मार्च 2025 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 11 मार्च 2025 मंगलवार को दोपहर 2ः00 बजे दाह संस्कार संपन्न किया. उक्त जानकारी श्री दिनेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
मास्टर कृष्णा जोशी का निधन अत्यंत दुःखद हैं, निश्चित ही कृष्णा का जाना नागदा, मेनारिया, पालीवाल समाज के लिए क्षति हैं. श्री चारभुजानाथ जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.