एप डाउनलोड करें

Minor Girl Raped In Mumbai : मां-बाप से झगड़ा करके नाबालिक दिव्यांग लड़की ने छोड़ा घर, टैक्सी ड्राइवर ने रेप करके फेंका सड़क पर

मुम्बई Published by: Pushplata Updated Thu, 21 Sep 2023 07:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Mumbai Taxi Physically Challanged Minor Girl Rape: मुंबई में चलती टैक्सी में 14 साल की दिव्यांग बच्ची से रेप हुआ है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी टैक्सी ड्राइवर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आरोपी सलमान और टैक्सी ड्राइवर प्रकाश पांडे के रूप में हुई। नाबालिग लड़की को अस्पताल में भर्ती कराकर उसका मेडिकल कराया गया है। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने रेप के बाद लड़की को सड़क पर फेंक दिया था।

दादर से सांताक्रूज के रास्ते में लूटी गई इज्जत

मिली जानकारी के अनुसार, रात को लड़की का अपने माता-पिता के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद गुस्सा में वह अपने घर से निकल गई। वह टैक्सी में बैठकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकली। वह मालवणी इलाके में जा रही थी। टैक्सी जब दादर पहुंची तो उसे देखकर प्रकाश की नीयत डोल गई। उसने रास्ते में अपने दोस्त सलमान को टैक्सी में बिठा लिया। इसके बाद दादर से सांताक्रूज के बीच रास्ते में चलती टैक्सी में दोनों ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे मालवणी में सड़क पर फेंककर भाग गए। किसी तरह वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और उनके घटना के बारे में बताया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next