एप डाउनलोड करें

बॉलीवुड अभिनेता श्री देव मेनारिया द लॉस्ट नाईट वेब सीरीज में खलनायक की भूमिका में

मुम्बई Published by: Nandkishore Purohit-Babulal Bagora Updated Sun, 10 Jan 2021 01:16 PM
विज्ञापन
बॉलीवुड अभिनेता श्री देव मेनारिया द लॉस्ट नाईट वेब सीरीज में खलनायक की भूमिका में
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुबंई । (ललित मेनारिया...) मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर के प्रतिभाशाली और बॉलीवुड में तहलका मचाने वाले श्री देव मेनारिया एक फिर वेब सीरीज द लॉस्ट नाईट "THE LOST NIGHT " में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे है। श्री देव मेनारिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रिया भट्ट पिक्चर बेनर तले व डारेक्टर हीरा लाल खत्री के निर्देशन में बन रही सुपर डुपर मर्डर मिस्ट्री द लॉस्ट नाईट वेब सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर का अहम रोल की भूमिका निभा रहा हुं।  श्री देव मेनारिया ने आगे बताया कि ये सीरीज बहुत ही सस्पेंस मर्डर स्टोरी है जो भारत मे आज के टाइम में चल रहे ड्रग्स, कोकीन, ओर मर्डर जैसे  क्राइम पर है। मेने आज तक कभी विलन या नेगेटिव रोल नही किया। मुझे प्राउड फिल हो रहा है कि कुछ अलग अभिनय करने का मौका मिला है। इस वेब सीरीज का शूटिंग बरोदा, गुजरात में चल रही है और काफी बड़े एक्टर साथ काम कर रहे है। रूतपना ऐश्वर्या, गौरव भट्ट, संजय मोर्या, बिमल त्रिवेदी, तृष्णा व्यास, सुमित कृष्णा, जैसे ओर भी कई कलाकार वेब सीरीज में काम कर रहे है। जल्दी ही वेब सीरीज  ओटीटी प्लेटफार्म पर आ जाएगी। और आशा करते है पार्ट 1 आप सब भारत वासियों को पसंद आएगी। शीघ्र ही पार्ट 2 के लिए भी शूटिंग शुरू होगी।

बॉलीवुड अभिनेता श्री देव मेनारिया द लॉस्ट नाईट वेब सीरीज में खलनायक की भूमिका में

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next