मंदसौर :
राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि श्री अमित जी शर्मा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय परशुराम सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री पंडित जितेंद्र व्यास को राष्ट्रीय परशुराम सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद मनोनित किया जाने से विभिन्न ब्राह्मण संगठनों में खुशी की लहर छा गई. समाजसेवी श्री किशन व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज मंदसौर के युवा अध्यक्ष पण्डित जितेन्द्र व्यास मंदसौर को राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सर्वश्री पालीवाल समाज मंदसौर के महाअध्यक्ष राधाकृष्ण जोशी, अध्यक्ष पुरषोत्तम पुरोहित, उपाध्यक्ष मुकेश बागोरा, सचिव किशन व्यास, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बागोरा एवं पालीवाल वाणी समूह सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं पालीवाल समाज के सभी सदस्यों द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की.
बता दे : पंडित जितेन्द्र व्यास (पालीवाल) पालीवाल समाज मंदसौर के सचिव किशन व्यास (मूल निवासी खांखला) के सुपूत्र हैं. और पंडित जितेन्द्र व्यास कई पदों पर रहकर सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों पर हमेशा तत्पर रहकर ब्राह्मण संगठनों को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम करते रहते हैं.
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!