एप डाउनलोड करें

Pune Drunk-Driving Accident : नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला : दो मासूमों समेत 3 की मौत

महाराष्ट्र Published by: paliwalwani Updated Mon, 23 Dec 2024 10:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Pune Drunk-Driving Accident : पुणे में एक नशे में धुत डंपर ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों को कुचल दिया, जिसमें से 3 की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. घायलों में भी तीन की हालत गंभीर है. चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर को पुणे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां भयानक सड़क हादसा हुआ है. यहां नशे में धुत डंपर ड्राइवर (dumper driver) ने फुटपाथ (Footpath) पर सो रहे 9 लोगों को एक डंपर ने कुचल (dumper crushed 9 people sleeping on the sidewalk) दिया. जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. जबकि घायलों में भी तीन की हालत गंभीर है. पुणे पुलिस (pune police) के मुताबिक हादसा पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में  रात 12.30 बजे के आसपास की है.

डंपर चालक नशे की हालत में बताया जा रहा है. यह घटना देर रात वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने हुई. आरोपी ड्राइवर पकड़ लिया गया है.

यह हादसा पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में रात 12.30 बजे के आसपास हुआ. प्रारंभिक जानकारी है कि डंपर चालक नशे में था. मरने वालों में दो मासूम वैभव रितेश पवार (उम्र 2 वर्ष) और रीनेश नितेश पवार (उम्र 3 वर्ष) शामिल हैं जबकि अन्य 6 घायल हो गए हैं. घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फुटपाथ पर लोगों को कुचलते हुए निकल गया डंपर

हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं. वह रविवार (22 दिसंबर) की रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे. इस फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे. बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे. भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next