महाराष्ट्र : सीएम शिंदे खेमे के विधायक मीटिंग के लिए पहुंचे सह्याद्री गेस्ट हाउस सीएम एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां आज सुबह एक बैठक हो रही है. महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज होना है. इसमें 18 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है.
18 विधायक लेंगे महाराष्ट्र में मंत्रीपद की शपथ, राजभवन में लगी कुल इतनी ही कुर्सियां
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में कुल 18 विधायक आज शपथ लेंगे. राज भवन के सभागार में कुल 18 कुर्सियां लगी हैं. बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले सीएम और डिप्टी सीएम ने 50 विधायकों की बैठक बुलाई है.
कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम शिंदे ने 50 विधायकों की बुलाई मीटिंग
कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले आज 50 विधायकों की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सह्याद्रि गेस्ट हाउस में बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कुछ विधायक आज की लिस्ट से ख़ुश नहीं हैं, इसी वजह से शपथ के पहले CM और DCM ने मीटिंग बुलाई है.