बिहार : जेडीयू सूत्रों का दावा है कि नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देंगे, बीजेपी के मंत्री हटाए जा सकते हैं ताकि हॉर्स ट्रेंडिंग न होने पाए और आरजेडी का समर्थन पत्र भी मिल जाए. अगर नीतीश कुमार इस्तीफा देते हैं तो नया शपथग्रहण होने तक जेडीयू को. हार्स ट्रेडिंग की आशंका है इस्तीफा देने का नीतीश कुमार जोखिम नहीं लेना चाहेंगे जब उनका स्पीकर या राज्यपाल न हो.
हालांकि नीतीश कुमार चौंकाने के लिए माने जाते हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कई बातों का जिक्र किया है. बीजेपी के साथ अनबन के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जो भी कुछ भी होना है उसके लिए इंतजार करना होगा. महागठबंधन के नेताओं के इकट्ठे होने पर टाल दिया. बीजेपी का रवैया ठीक नहीं रहा है. बीजेपी ने क्या-क्या किया जिसकी वजह से हमारी पार्टी नीचे तक चली आई. क्या बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की गई. इस पर कुशवाहा ने कहा कि जब भी सामने आएंगे साक्ष्य के साथ आएंगे.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के विधायक तेजस्वी के घर पहुंचने वाले हैं .यहीं पर लेफ्ट की सभी पार्टियां पहुंचेगी. तेजस्वी की महागठबंधन के नेताओं से मुलाकात होगी.
सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है? सूबे की सियासत के लिए आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है. एक ओर जदयू सांसदों की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवस पर होने वाली है तो भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता दिल्ली में हैं. सोमवार की शाम में बिहार भाजपा के नेताओं की भी बैठक पटना में हुई. इससे पहले राजद, कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर नीतीश कुमार एनडीए से अलग होते हैं तो वह उनका समर्थन करने के लिए तैयार है. इस बीच जदयू सांसदों की बैठक के साथ ही आज ही राजद और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी अपने-अपने विधायक दल की बैठक आयोजित की है. दरअसल, सियासत में संकेतों का बड़ा महत्व होता है; ऐसे में बिहार के ताजा राजनीतिक हालात असमंजस में फंसी हुई दिखाई दे रहे हैं.