भुवाणा : पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता ब्रह्मलीन खुबीलाल जी जोशी (ग्राम. गार्मेटो का नोहरा- देलवाड़ा) का स्वर्गवास दिनांक 8 अगस्त 2022 को रात्रिकालीन में हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास 7 सुर्योदय कॉलोनी भुवाणा से मोक्ष रथ द्वारा अशोक नगर मुक्तिधाम हेतु प्रस्थान करेंगी.
आप सर्वश्री नंदकिशोर जोशी, अश्वनी जोशी, (शारदा पति डॉ. भंवर जी हीरावत, इंदिरा देवी पति प्रेमशंकर जी) के भाई एवं अशोक जोशी, राकेश जोशी के पूजनीय पिताजी तथा लक्की जोशी के दादाजी थे.
उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.