एप डाउनलोड करें

आशा वर्कर्स के मानदेय में 1500 रुपये की बढ़ोतरी

महाराष्ट्र Published by: Paliwalwani Updated Sat, 18 Mar 2023 02:03 AM
विज्ञापन
आशा वर्कर्स के मानदेय में 1500 रुपये की बढ़ोतरी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महाराष्ट्र में आशा वर्कर्स के मानदेय में 1500 रुपये की बढ़ोतरी

महाराष्ट्र सरकार ने आशा वर्कर्स के मासिक मानदेय में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने विधानसभा में बताया कि पहले आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह 6,500 रुपये मिलते थे। लेकिन अब उन्हें आठ हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, वे जिन 56 गतिविधियों पर काम करती हैं, उनके बदले उन्हें 200-3,000 रुपये मिलते हैं। उन्होंने कहा कि हाल के बजट में इसके लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा उन्हें बीमा कवर, मोबाइल बिल रिचार्ज और पेंशन भी मिलती है। हालांकि कई विधायकों ने इस वृद्धि को बेहद कम बताया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next