भोपाल. मध्यप्रदेश में अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले चल रहे हैं। ऐसे में श्योपुर में एक ऐसे पटवारी का ट्रांसफर कर दिया गया जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। पटवारी हेमंत मित्तल का ट्रांसफर लिस्ट में नाम है जो जेल में हैं। विभागीय मंत्री का कहना है कि प्रमुख सचिव मेरी सिफारिश नहीं मान रहे। अपनी मनमानी कर रहे हैं।
16 जून 2025 की शाम को श्योपुर जिला प्रशासन ने 21 पटवारियों के ट्रांसफर की 2 लिस्ट जारी की थी। एक लिस्ट में 9 और दूसरी में 12 पटवारी शामिल थे। ट्रांसफर लिस्ट में विजयपुर तहसील के पटवारी हेमंत मित्तल का नाम भी था। उनको विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में भेजा गया था। पटवारी हेमंत मित्तल को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले की अरेस्ट किया था। हेमंत मित्तल जेल में हैं।
ऐसी अफवाह थी कि श्योपुर में पटवारी के ट्रांसफर की विभाग के मंत्री ने ही सिफारिश की थी। हालांकि उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में सीएम के सामने ये शिकायत करके ये साफ कर दिया था कि उन्होंने कोई सिफारिश नहीं की बल्कि प्रमुख सचिव मनमानी कर रहे हैं। ट्रांसफर में PS उनकी सिफारिश नहीं मान रहे हैं।
जेल में बंद पटवारी के ट्रांसफर को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि श्योपुर जिले में बाढ़ राहत राशि में हुई गड़बड़ी के प्रकरण में पटवारी हेमंत मित्तल जेल में बंद है उसके बाद भी विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में ट्रांसफर कर दिया। वाह डबल इंजन की सरकार, ट्रांसफर उद्योग भी डबल तेजी से चला है।
बड़ौदा के TI सत्यम सिंह गुर्जर ने बताया कि बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी के एक केस में धारा 420 और अन्य धाराओं में 6 आरोपी हैं। इनमें पटवारी हेमंत मित्तल भी है, जिसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था। उसे कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। इसे लेकर भू अभिलेख अधीक्षक मुन्ना सिंह गुर्जर का कहना है कि ट्रांसफर जब अप्रूव हुए होंगे तब पटवारी हेमंत मित्तल गिरफ्तार नहीं हुआ होगा, लेकिन अब वे जेल में है तो उसका नाम लिस्ट से स्वत: ही हट जाएगा।
मप्र में तबादला उद्योग पूरी तेज़ी से चल पड़ा. श्योपुर जिले में बाढ़ राहत राशि में हुई गड़बड़ी के प्रकरण में पटवारी हेमंत मित्तल जेल में बंद है उसके बाद भी विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में ट्रांसफर कर दिया ।
वाह डबल इंजन की सरकार
ट्रांसफर उद्योग भी डबल तेजी से चला है ।— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav)