एप डाउनलोड करें

MP में अजब गजब : महिला न थाने में दर्ज करवाई "भूत-भूतनी" के खिलाफ शिकायत

मध्य प्रदेश Published by: Pushplata Updated Tue, 09 Jul 2024 12:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

MP में अजब गजब : महिला न थाने में दर्ज करवाई भूत भूतनी के खिलाफ शिकायत 

MP News: एमपी के जबलपुर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला थाने पहुंची और भूत-भूतनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात करने लगी। महिला की यह बात सुनकर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए, इस दौरान महिला ने जेल में बंद एक तांत्रिक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। यह मामला जबलपुर के संजीवनी नगर पुलिस थाने का है।

यहां एक महिला ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद “बाप दादा” नाम का तांत्रिक उसे भूत-भूतनी से परेशान करवा रहा है। पुलिस ने महिला को समझाने के बाद आवेदन लिखने के लिए बोला, साथ ही आवेदन के आधार पर मामले की जांच करने का विश्वास दिलाया।

महिला ने पुलिस को बताया कि भूत घर के बाहर रहता है और भूतनी घर के अंदर रहती है। दोनों मिलकर तरह-तरह की आवाज निकालते हैं, जिससे वह परेशान हो चुकी है। यह सब “बाप दादा” नाम का तांत्रिक करवा रहा है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महिला के इस अजीबोगरीब बात से पुलिस भी हैरान रह गई। थाने में मौजूद लोगों ने आशंका जताई है कि शायद वह तांत्रिक से बुरी तरह डर गई है।

संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजलि उदैनिया ने बताया कि एक 60 वर्षीय महिला ने भूत भूतनी और तांत्रिक के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी है। वह इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना चाहती है। हालांकि, महिला को समझाकर घर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस तांत्रिक पर महिला आरोप लगा रही है, वह अभी जेल में बंद है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next