एप डाउनलोड करें

साहब मेरी बेटी को पड़ोसी ले गया…पुलिस नहीं कर रही मदद

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 20 Dec 2023 12:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ग्वालियर :

ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसकी 12 साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाला युवक अगवा करके ले गया है। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही है और न ही उनकी बेटी को अभी तक तलाशा गया है। महिला अपने हाथ में शिवराज मामा के लिए एक पोस्टर लिखकर पहुंची थी जिस पर लिखा था मामा गायब तो भांजी भी गायब।

दरअसल कंपू थाना इलाके में रहने वाली महिला सीमा कुशवाह का आरोप है कि उसके पास में ही रहने वाला योगेश कुशवाह नाम का युवक उसकी 12 साल की बच्ची को अगवा कर ले गया। घटना के बाद से कई बार उसने कंपू थाना पुलिस से बच्ची को तलाशने की गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस द्वारा उसे थाने से दुत्कार कर लौटा दिया जाता है। ऐसे में परेशान होकर महिला एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंची और यहां पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। 

महिला का कहना है कि प्रदेश में जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे तो महिला और बच्चियों के साथ कोई भी घटना होने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती थी। लेकिन अब शिवराज मामा नहीं है तो उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है। महिला की फरियाद पर  पुलिस ने उसे मामले की जांच कर मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही पुलिस जो कार्रवाई वर्तमान में कर रही है इसकी भी जानकारी दी गयी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next