एप डाउनलोड करें

संस्कारधानी जबलपुर : श्रीकृष्ण मंदिर छोटी ओमती श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की बैठक संपन्न

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 29 Jul 2024 11:15 AM
विज्ञापन
संस्कारधानी जबलपुर : श्रीकृष्ण मंदिर छोटी ओमती श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की बैठक संपन्न
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर. युवाओं को सनातन संस्कृति से जुड़ना अति आवश्यक है, वर्तमान में धर्म जागरण के लिए शोभायात्रा, धर्म यात्रा, संकीर्तन करने से सकारात्मक बदलाव होगा.

श्रीकृष्ण ने जैसे गोकुल में सभी युवाओं को जोड़कर असुरों का नाश किया था, आज युवा शक्ति संगठित होकर व्यभिचार, पाश्चात्य सभ्यता का नाश कर सकती हैं. उक्त उद्गार गोपाल मंदिर के महात्मा श्रीकृष्ण राज आराध्य ने श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में आगामी जन्माष्टमी को निकाली जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की तैयारियों हेतु श्रीकृष्ण मन्दिर छोटी ओमती में आयोजित बैठक में कहे.

बैठक में उपस्थित नरेन्द्र पाल मलिक जी, अध्यक्ष श्याम साहनी जी, विष्णु पटेल, जगदीश साहू, रमेश शर्मा, संतोष राठौर,राकेश पाठक, संजय गोस्वामी, सुमंत्र शर्मा, समाज सेवी संजय भाटिया, विध्येश भापकर, श्याम महिला मंडल की आभा दीपक साहू, ज्योति यादव, अंजना निगम ने सभी कृष्ण भक्तों से उपस्थिति का आग्रह किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next