जगदीश राठौर
जावरा. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान, पंच-ज अभियान एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम उमेश पांडव, जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम संजय कुमार जैन एवं जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जावरा श्रीमती उषा तिवारी की उपस्थिति में शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय, जावरा में पौधारोपण का आयोजन किया गया.
उक्त शिविर में उमेश पाण्डव ने वृक्षारोपण अभियान के बारे में कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, पर्यावरण के बचाव पौधरोपण करके उसको संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए. जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण व भविष्य प्रदान कर सकें.
वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के माध्यम से समस्त जिले में 10 हजार वृक्षारोपण विद्यालय, आंगनवाडी, छात्रावास, शासकीय कार्यालय, न्यायालय परिसर में समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है.
उक्त शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश जावरा जंगबहादुर सिंह राजपूत, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड अरविन्द कुमार बरला, एन. एस. ताहेड, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्रीमती हर्षिता पिपरेवार, श्रीमती ऋचा द्विवेदी भुजंग, अंकित भुजंग, दीपक कनेरिया, सुश्री नेहा सिंह परिहार, सुश्री पलक सिंघई, सुश्री रिया सिह, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. बलवंत नलवाया, तहसीलदार संदीप इवने. सी.एस.पी. दुर्गेश आर्मी, एस.डी.ओ.पी. शक्तिसिंह चौहान, रेंजर कमलसिंह देवडा, नगर पालिका सी.एम.ओ. दुर्गा बामनिया, सहित अभिभाषक गण, न्यायालय कर्मचारी गण सहित तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा जिला रतलाम का स्टॉफ उपस्थित रहा.