एप डाउनलोड करें

रतलाम अपडेट : सहायक उप निरीक्षक होमगार्ड 500 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Thu, 17 Jun 2021 06:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने होमगार्ड कार्यालय रतलाम में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र पांडेय को ₹500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार आवेदक राकेश जाट निवासी रतलाम द्वारा कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय जिला रतलाम में अपने स्वर्गीय पिता लांस नायक श्री नानालाल जाट के देहांत उपरांत मिलने वाली संचित निधि एवं करुणानिधि रु 50,000 के भुगतान के संबंध में जितेंद्र पांडे से मिला तो आरोपी द्वारा आवेदक से उक्त भुगतान लेने के एवज में रुपेश 3000 की मांग की गई. आरोपी पूर्व में ₹2000 तथा कल दिनांक 16 जून को ₹500 ले चुका था शेष ₹500 आज 17 जून 2021 को लेते समय होमगार्ड कार्यालय में श्री जितेन्द्र पांडेय को ₹500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next