एप डाउनलोड करें

भाजपा ग्रामीण पंचायती राज प्रकोष्ठ द्वारा कालूखेड़ा व चौहान के नेतृत्व में अनेक गांव में पौधारोपण

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Sat, 03 Jul 2021 01:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जारी स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मशती पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा ग्रामीण पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के बैनर तले जावरा तहसील के काकरवा बालाजी हनुमान मंदिर प्रांगण, ग्राम पंचायत धतरावदा प्रांगण, ग्राम रोला में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण, ग्राम नंदावता स्थित रामदेव मंदिर प्रांगण एवं ग्राम. रोजाना में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण तथा नवनिर्मित नवग्रह शनि मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा एवं कान सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में पौधारोपण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए श्री कालूखेड़ा ने कहा कि बीते कई वर्षों में हम लोगों ने प्रकृति के साथ काफी अन्याय किया है, देश और प्रदेश में पेड़ों की अवैध कटाई होती रही और हम सब लोग मूकदर्शक बने रहे. इसीलिए हमें ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा. हमें अब संकल्प लेना है कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर 11-11 पौधे लगाकर तथा अपने खेत खलिहान में भी यथासंभव पौधारोपण कर हरित क्रांति की दिशा में आगे कदम बढ़ाए. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कान सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जरूरी नहीं कि केवल इस पखवाड़े में ही पौधारोपण करना है. बल्कि पौधारोपण का यह कार्यक्रम सतत रूप से जारी रखना है तथा रोपे गए पौधे किसी भी स्थिति में निर्जीव ना बने. इसकी समुचित देखभाल जिम्मेदारी से करना है. श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जहां हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि स्वतंत्र रूप से जन कल्याण के कार्य करना कार्यक्रम हैं. कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भेरूलाल पाटीदार, भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रतनलाल लाकड़, जिला मंत्री सुनील भावसार, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती निर्मला हाड़ा, सहकारिता नेता कीर्ति सिंह राठौर, भाजपा नेता प्रकाश कोठारी धर्मचंद चपडोद, कार्यक्रम प्रभारी रितेश जैन ने भी अपने विचार प्रकट किए. इस अवसर पर श्री कालूखेड़ा श्री चौहान एवं अन्य अतिथियों का सभी गांव में शाल, श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मान किया. कार्यक्रम में भाजपा रिंगनोद मंडल के पूर्व अध्यक्ष विनय श्री श्रीमाल, दिलीप दसैड़ा, भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह हाडा, संजय शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश चावरे, रईस मेंव, भाजपा पिपलोदा मंडल के अध्यक्ष नानालाल शाह, नागेश्वर पाटीदार, श्रवण पाटीदार, राजाराम जाट, ग्राम पंचायत रोला के सरपंच प्रतिनिधि कंवरलाल पाटीदार उपसरपंच रमेश मालवीय, ग्राम पंचायत काकरवा के सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह गुर्जर, धतरावदा के सरपंच प्रतिनिधि नारायण सिंह, श्याम गुर्जर के अलावा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कारपेंटर ने किया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next