एप डाउनलोड करें

आज इंदौर में विभिन्न स्थानों पर लगेगी वैक्सीन

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 03 Jul 2021 01:37 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के अंतर्गत के विभिन्न वार्डो वेक्सीन टीकाकरण अभियान आज दिनांक 3 जूलाई 2021 शनिवार को लगने के लिए तैयार हैं, आप निम्नलिखित वार्ड स्थानों पर लाभ ले सकते हैं.

● वार्ड क्र. 47 अभय प्रशाल,जैन सोशल ग्रुप।

● वार्ड क्रं. 46 न. नि. झोन 9 पंचम की फैल (जंजीर चोराहा से मामी के बीच)

● वार्ड क्रं. 45 अम्बेडकर नगर गार्डन, मांगीलाल चूरिया।

● वार्ड क्रं. 44 कम्यूनिटी हाल,जगजिवन राम नगर।

● वार्ड क्रं. 42 न. नि. झोन 10 साकेत नगर।

● वार्ड क्रं. 52 न. नि झोन 18 क्रषि विहार

● वार्ड क्रं. 50 न. नि. झोन क्र 19 स्किम नं. 140 पानी की टंकी इसे चेक कर जाये।

● वार्ड क्रं. 43 पार्षद कार्यालय सि,एच,एल,के सामने।

● वार्ड क्रं. 54 पार्षद कार्यालय, नेहरू स्टेडियम।

● 51 होलकर साइंस कालेज। भंवर कुआं।

● 39 ज़ीनत पब्लिक स्कूल, खजराना।

विशेष आग्रह : सुभाष चंद्र गुप्ता-वरिष्ठ पत्रकार

संपादक अग्रसेन पुष्पांजलि मासिक पत्रिका इंदौर, राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक महानगर प्रभात ऊर्जा समाचार पत्र, जिलाध्यक्ष आर्य व्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर, अग्रवाल समाज के विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय समाजसेवी की भूमिका में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं, समस्त इंदौर विसयों से विशेष अनुरोध है कि वैक्सीन लगाने जरूर जाना हैं, सोशल डिस्टेंसंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग सदैव करें.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next