एप डाउनलोड करें

MP Board Exam Big Breaking News : 3 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते बदल सकता है परीक्षाओं का टाइम-टेबल , इस दिन हैं 5वीं, 8वीं और 12 वीं के पेपर

मध्य प्रदेश Published by: Pushplata Updated Wed, 29 Mar 2023 10:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ऐसी संभावना जताई जा रही है। कि 3 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते इस दिन होने वाली कक्षा 5 वीं, 8 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर टाइम-टेबल रिशेड्यूल किया जा सकता है। दरअसल एमपी में पहले महावीर जयंती का अवकाश 4 अप्रैल निर्धारित था। लेकिन हाल ही में इसमें संशोधन करते हुए विभाग द्वारा इसकी तिथि में बदलाव संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार अब महावीर जयंती की छुट्टी 3 अप्रैल कर दी गई है। लेकिन इसे लेकर जैन समाज के लोगों ने मांग की है। कि कई शिक्षक जैन समाज के हैं। जिन्होंने मांग की है कि इस दिन के परीक्षा टाइम टेबल को रिशैड्यूल कर दिया जाए।

क्या कहना है शिक्षक मंच का

आपको बता दें राज्य आदर्श शिक्षक मंच के अध्यक्ष भगवती पंडित का कहना है कि 25 मार्च से पांचवीं, आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है। 3 अप्रैल को महावीर जयंती का शासकीय अवकाश रखा गया है। शिक्षा विभाग में कई शिक्षक, कर्मचारी जैन समाज से आते हैं। वे इस दिन की परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। 3 अप्रैल की परीक्षा का टाइम टेबल रिशेड्यूल करने की जरूरत है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र को पांचवीं, आठवीं और माशिमं भोपाल को 12वीं की परीक्षा में पर्चों की तारीख बदलनी होगी। इसे लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है।

मुख्यालय लेगा फैसला

जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महावीर जयंती का अवकाश बदलने से परीक्षा प्रभावित हुई है। इस बारे में मुख्यालय जल्द फैसला लेगा। यहां तक कि परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर नया टाइम टेबल भी जारी कर सकता है।

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next