डबरा. मध्य प्रदेश के डबरा से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने जिस प्रेमी के लिए अपने पति को छोड़ दिया और उसके साथ लिव इन में रहने लगी. उसने ही बीच बाजार उसे जहर खिलाकर मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि उससे पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल महिला मनीषा रावत ग्वालियर में रहती है. उसे डबरा में उसके प्रेमी छोटू रावत ने मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद जैसे ही महिला पहुंची, शंखनी गांव निवासी छोटू और उसके एक अन्य साथी ने मंडी गेट के सामने बीच बाजार जबरदस्ती जहर खिलाकर महिला को मारने की कोशिश की.
यह देखते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए. राहगीरों ने महिला को युवकों के चंगुल से छुड़ाकर सिविल हॉस्पिटल डबरा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया है. हालांकि पीछा छुड़ाने के पीछे क्या वजह है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. फ़िलहाल डबरा देहात थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.