एप डाउनलोड करें

केवट कुलदीप ने जान जोखिम में डालकर तीन को डुबने से बचाया, सराहनीय सेवा

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 31 Aug 2025 10:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ओंकारेश्वर. मध्य प्रदेश की पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. नर्मदा नदी में स्नान कर रहे, तीन लोग अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय नाविक कुलदीप केवट ने अपनी जान जोखिम में डालकर तत्परता दिखाई और तीनों को सुरक्षित बचा लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डूबने वालों में जयपुर निवासी सुदीप (38 वर्ष), एक वृद्ध व्यक्ति (लगभग 65 वर्ष) और एक किशोर शामिल थे. ये लोग स्नान के दौरान अनजाने में गहरे पानी में चले गए और तैरने में असमर्थ होने के कारण डूबने लगे. शोर सुनते ही घाट पर मौजूद कुलदीप केवट बिना देर किए नदी में कूद पड़े. किसी भी सुरक्षा उपकरण के बिना उन्होंने एक-एक कर तीनों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कुछ सेकंड की देरी होती तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था.

कुलदीप ने बताया कि चक्रतीर्थ घाट पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है, न तो लाइफगार्ड मौजूद हैं और न ही कोई सुरक्षा कर्मचारी. उन्होंने कहा श्रद्धालु बिना गहराई का अंदाजा लगाए पानी में उतर जाते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं होती हैं. स्थानीय लोगों ने कुलदीप के साहस की जमकर प्रशंसा की, लेकिन साथ ही प्रशासन से मांग की कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next