जावरा. कोविड-19 के टीकाकरण से कोरोना वायरस के बचाव में सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए देश के सभी नागरिकों माता और बहनों को टीकाकरण करवाकर खुद, संपूर्ण परिवार एवं देश के नागरिकों को टीकाकरण कराना चाहिए. यह विचार सी एच ओ सादाखेड़ी के एल जैन ने सकल पंच राठौर समाज व राठौर वीर सेना जावरा के तत्वावधान में राठौर धर्मशाला जावरा पर टीकाकरण के समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये, इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि समाज द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम टीकाकरण की जो व्यवस्था व टीम का सम्मान किया गया वह सराहनीय है. राठौर समाज जावरा के 200 युवाओ, महिला एवं पुरुषों ने टीका लगवाकर जागरूकता का परिचय दिया. इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मुकेश, राठौर वीर सेना नगर अध्यक्ष संतोष (राठौर) बोराणा (सांई कृपा) सचिव कमल सिंघल, कोषाध्यक्ष रमेश सोलंकी, सहसचिव जगदीश सोलंकी, उपाध्यक्ष अशोक राठौर, उपाध्यक्ष मुकेश राठौर (पप्पू), मुकेश राठौर, उप कोषाध्यक्ष संजय, राजेश राठौर, प्रभात परिहार, कमल राठौर, नरेन्द्र सोलंकी, नितेश राठौर, अशोक सिसोदिया, राजेश चौहान आदि ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी श्री जैन, एएनएम सूरज भाभर, आशा कार्यकर्ता ममता यादव, रक्षा पंवार, कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल पाटीदार, व नागेश्वर पाटीदार का पुष्पमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक पवन परमार एव। आभार पुष्कर राठौर ने माना.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️