एप डाउनलोड करें

प्राइस ऑफ प्रॉसीक्यूशन से सम्मानित उप-संचालक अभियोजन सुशील जैन का भोपाल स्थानातंरण पर विदाई समारोह

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Thu, 01 Jul 2021 12:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. प्राइस आफ प्रॉसीक्यूशन से सम्मानित उप संचालक अभियोजन रतलाम का लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एसके जैन का स्थानातंरण होने पर अभियोजन कार्यालय रतलाम में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए गरिमापूर्ण विदाई दी गयी. श्री जैन वर्ष 1984 से अभियोजन सेवा में है. इन्हें कुल 37 वर्षो का अनुभव होकर कानून के क्षेत्र में विधिवेत्ता के रूप में जाने जाते है. वर्ष 2010 में जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर पदोन्नति उपरांत आप जिला नीमच, छतरपुर, झाबुआ में पदस्थ रहे. वर्ष 2014 में आप पदोन्नत होकर उप संचालक अभियोजन रतलाम के पद पर पदस्थ होकर कुल साढे 7 वर्षो तक उक्त पद को सुशोभित किया. वर्ष 2018 में आपने 4 वर्षीय बच्ची के बलात्कार एवं हत्या के मामलें में शासन की ओर से पैरवी करते हुए आरोपी को मृत्युदंड से दण्डित करवाया, जिसकी पुष्टि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी की जा चुकी है. आपके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए आपको अभियोजन विभाग के सर्वोच्च सम्मान ‘‘प्राइड आफ प्रॉसीक्यूशन‘‘ से सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2019 में आपको गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है. विगत 3 वर्षो में अभियोजन विभाग के लिए लिखी गई पाँच विधि पुस्तकों के लेखन में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. स्थानातंरण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी विजय पारस, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सीमा शर्मा, अच्छुसिंह गोयल, सुनिल सिंह खेर, श्रीमती गौतम परमार, श्रीमती प्रेमलता मंडलोई, श्रीमती जस्सू वास्केल, पिंजुलाल मेड़ा, सुशील शर्मा एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next