आमेट. आमेट सहकारी समिति के लेखापाल श्री चतर सिंह चौहान के 38 वर्ष के राजकीय सेवाकाल के पूर्ण होने पर बुधवार उनके सेवानिवृत्त पर समिति के कार्मिको व नगरवासियों द्वारा उनको भावभीनी विदाई दी गई. राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए एक सादा समारोह समिति परिसर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मैनेजर दिनेश कुमार जांगिड़, कुलदीप सिंह शेखावत नोडल अधिकारी, अध्यक्ष खुमान सिंह राठौड़, पुष्पेंद्र सिंह चूंडावत के द्वारा तिलक, माला, ओपरना, साफा पहनाकर और श्रीफल भेंट कर भगवान की मनमोहक छवि भेंट कर भावभीनी विदाई दी. इस अवसर पर सहकारी समिति आगरिया के मोहनलाल गुर्जर, सेलागुड़ा के शिवलाल जाट, साकरडा के श्यामलाल जोशी, सरदारगढ़ के सत्यनारायण शर्मा, जेतपुरा नारायणलाल गुर्जर, गोवल के पुष्पेंद्र सिंह चूंडावत, गलवा के राजू दास, आमेट के गनपत सिंह, सेल सिंह चूंडावत, महिपाल सिंह, रत्नेश आमेटा, गाइड सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, भेरू सिंह भाटी, माधव सिंह पंवार, हुकुम सिंह, आदि उपस्थित थे.