छतरपुर :
माना जा रहा है कि वर्तमान विधायक की स्थिति बेहद खराब सामने निकल कर आई है, पार्टी व अन्य तमाम सर्वे में यह सीट भाजपा के हांथ से निकलती जा रही है। इसीलिए उलटफेर की संभावनाओं को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने निर्विवाद बेदाग छवि, सरल बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव को बिजावर विधानसभा क्षेत्र से तैयारी करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि रेखा यादव स्वयं बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं तथा वह बिजावर की ही रहने वाली हैं और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी बिजावर में ही स्थापित हैं l पूर्व विधायक स्व. उमा यादव बिजावर की ही रहने वाली थी और उनकी यह सगी भाभी का रिश्ता है, ऐसे में बिजावर की बहू रेखा यादव को क्षेत्र की जनता बेहद लोकप्रिय रखती है वर्ष 2018 के चुनाव में बिजावर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी और वह कांग्रेस के साथ जा मिले थे लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार चली गई तो वह भाजपा में चले गए ऐसे में क्षेत्र की जनता ठगी सी महसूस कर रही है l
क्षेत्र की जनता का कहना है कि हमने तो सपा प्रत्याशी को विजई बनाया था और भाजपा के खिलाफ ही वोट किए थे परंतु यह तो भाजपा में ही चले गए इसलिए क्षेत्र की जनता में भारी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय भाजपा नेता भी बड़े कशमकश में हैं क्योंकि जो सालों से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं वह चाहत रखते थी कि विधानसभा में उनको उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन कट्टर कांग्रेसी रहे एवं सपा से जीते प्रत्याशी के द्वारा भाजपा में जाने से पूर्व के भाजपा नेताओं के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
यही कारण है कि स्थानीय क्षेत्र के नेता खुलकर तो बगावत नहीं कर रहे लेकिन मन ही मन उनके मन में यह तीस जरूर है कि उनको आखिर कब मौका पार्टी के द्वारा दिया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के फीडबैक पर हाईकमान ने यही स्थिति को माफ कर रेखा यादव को तैयारी करने के निर्देश दिए है रेखा यादव के बारे में कुछ अटकले यह चल रही थी कि कहीं यह कांग्रेस में ना चली जाए इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी हाईकमान ने उनको सीधे विधानसभा की तैयारी करने के लिए आदेश दे दिए।