एप डाउनलोड करें

बिपरजॉय को लेकर रेड अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश : श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Thu, 15 Jun 2023 12:08 AM
विज्ञापन
बिपरजॉय को लेकर रेड अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश : श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा द्वारकाधीश मंदिर
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

  • चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय अभी से अपना असर दिखा रहा है। मुंबई से लेकर केरल के तट तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं। बता दें, अरब सागर में इस साल उठे चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ का नाम दिया गया है।

तूफानी चक्रवात 'बिपरजॉय' के मद्देनजर एहतियात के तौर पर गुजरात के तटीय इलाकों से अब तक 74,000 से अधिक लोगों को निकाला कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, चक्रवात के असर के कारण गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।

श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

चक्रवात 'बिपरजॉय' के गुजरात के कच्छ में जखौ बंदरगाह के पास टकराने की संभावना है। इसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने देवभूमि द्वारका जिले में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात के गुरुवार शाम को बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो सकता है। इस दौरान हवा की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

भारतीय नौसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) ब्रिक्स से लैस चार जहाजों का तैयार रखा है। जहाज फिलहाल स्टैंडबाय पर हैं और हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार है। बिपरजॉय 15 जून की शाम को गुजरात के जखाऊ तट से टकराएगा। इसका असर कच्छ के साथ-साथ राजस्थान तक रहेगा। बताया जा रहा है कि पोरबंदर और ओखा में पांच-पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल तैयार हैं। गोवा में आईएनएस हंसा और मुंबई में आईएनएस शिकरा तैयार है। P8i और डोर्नियर विमान  हवाई मुआयना करने और राहत सामग्री-कर्मियों के परिवहन के लिए स्टैंडबाय पर हैं।

राजनाथ सिंह ने तीन सेना प्रमुखों से बात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बात की और चक्रवात 'बिपरजॉय' के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के तैयार हैं। लोगों और अधिकारियों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 जून को चक्रवात के गुजरात तट पर पहुंचने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है। कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है।

16 जून को राजस्थान की ओर बढ़ेगा चक्रवात

जयपुर में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 16 जून को दोपहर तक चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर प्रवेश करेगा। 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अगले 6-12 घंटे में यह चक्रवात कमजोर होगा। 16 तारीख को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 17 जून को भी भारी बारिश की संभावना रहेगी। 18 जून को बारिश कम होने की संभावना है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next