एप डाउनलोड करें

शारदा माँ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत आठ घायल

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 29 Mar 2023 09:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में मैहर से शारदा मां के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको मऊ सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र से प्रयागराज रिफर किया गया है।पूरी घटना बरगढ़ थाना क्षेत्र के अरवारी मोड़ के पास की है।

ड्राइवर को नीद आ जाना रहा हादसे का कारण

बता दे की पूरी घटना उस समय की है जब इनोवा कार में बैठकर आठ श्रद्धालु मैहर दर्शन करके कार से प्रयागराज जा रहे थे। तभी बरगढ़ थाना अंतर्गत अरवारी मोड़ के पास कार चालक को नीद आ गई। और वह नियंत्रण खो बैठा और संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। इससे कार में सवार लोग नीचे दब गए।

गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के साथ लोगों को निकाला कार से बाहर

वही आसपास के लोगों ने घटना को देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बरगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कार में दबे लोगों को कार से बाहर निकाला।

एक की मौत आठ घायल

वही कार पलटने से झारखंड निवासी राजेंद्र तिवारी (55) की सांसें थम गईं। और राजेंद्र पत्नी बिंदू ,पंकज चौबे पुत्र भारत, पिंटू दुबे पुत्र राजेंद्र दुबे, राजेंद्र दुबे, बेबी पत्नी पिंटू दुबे,आयुष पुत्र लक्ष्मीकांत दुबे,समीक्षा और खुशी पुत्री लक्ष्मीकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next