ग्वालियर. वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य में पत्रकारिता विश्वसनीयता और नई चुनौतियां विषय को लेकर नारद जयंती कार्यक्रम का आयोजन 26 मई रविवार को दोपहर 12.30 बजे से बाल भवन सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी, मुख्य अतिथि कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय प्रो. डॉ. अविनाश तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार यशवंत इंदापुरकर होंगे। अध्यक्षता मामा माणिकचन्द वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष नरेन्द्र कुंटे करेंगे।