एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : नागदा समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती तुलसा बाई नागदा का 105 वर्ष की आयु में निधन, अंतिम यात्रा कल

मध्य प्रदेश Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 21 May 2024 07:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिसलवास खुर्द. नागदा ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री रामबिलाश नागदा ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि नागदा समाज के सदस्यों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि सर्वश्री सालीग्राम नागदा, देवीलाल नागदा एवं चरण मदनलाल नागदा, राम चंद्र नागदा, पारस नागदा, प्रहलाद नागदा, कमल नागदा (राजगुरु) बिसलवास खुर्द की बुआ जी तथा ग्राम (बिजलवास बामनिया) से चतुर्भुज जी, स्व. बाबुलाल जी की काकीजी और प्रकाशचंद्र नागदा, संजय नागदा, कन्हैयालाल नागदा की दादीजी श्रीमती तुलसा बाई नागदा का 105 वर्ष की आयु में आज दिनांक 21 मई 2024 मंगलवार को निधन हो गया है.

 जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 22 मई 2024 बुधवार को सुबह प्रात : 8.00 बजे निज निवास गांव, बिसलवास खुर्द से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा.

श्रीमती तुलसा बाई नागदा के निधन पर पालीवाल वाणी परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है और प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next