MP weather Update: नौतपे का नाम सुनते ही तेज धूप, चिलचिलाती गर्मी और बेहाल कर देने वाला तापमान दिमाग में आता है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश में नौतपे की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गर्मी की अपेक्षा ठंडी हवाएं, बादल और बारिश ने लोगों को राहत दी है। मौसम विभाग ने 30 मई तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के चलते अगले कुछ दिन ऐसे ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 35 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में इस समय नौतपे का तीसरा दिन चल रहा है, लेकिन सूरज की तल्खी उतनी नजर नहीं आ रही जितनी आमतौर पर इस समय होती है। इसकी वजह प्रदेश में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो-प्रेशर सिस्टम है, जिसके चलते वातावरण में नमी बनी हुई है और बादल छाए हुए हैं। इन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 35 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल से होते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है ,संभावना है कि 15 जून से पहले मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है। फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियों के चलते बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने अनुसार कि वर्तमान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य भारत पर सक्रिय है, जिससे अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर बना रहेगा। विभाग ने 35 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
प्रदेश में कई शहरों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका था, लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के शहरों की बात की जाए तो नौगांव में 41.6 डिग्री, खजुराहो में 41.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.0 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और नर्मदापुरम में 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।