एप डाउनलोड करें

भाजपा महिला पार्षद की धमकी... ''15 दिन में सड़क ठीक नहीं हुई तो खून बहेगा...''

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Fri, 31 Oct 2025 01:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ग्वालियर. बसंत विहार. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जनता तो त्रस्त है ही, वहीं अब नेता भी परेशान हो चुके... ग्वालियर में ही एक महिला पार्षद सड़क ना होने के अभाव में इतनी भड़क गई कि उन्होंने खून तक बहाने की धमकी दे डाली...

यहां से भाजपा महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने एक वीडियो जारी कर अपने क्षेत्र बसंत विहार की खराब सड़क को लेकर खुली चेतावनी दी है कि ''अगर 15 दिन में नगर सरकार ने सड़क सही नहीं करवाई तो निगम मुख्यालय के सामने मैं अपना खुद बहाऊंगी...''

उन्होंने कहा कि ''बसंत विहार के नागरिक 100 फीसदी तक टैक्स देते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है... तीन साल से इस सड़क की मांग कर रही हूं, लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा... सड़क ना होने से आए दिन हादसे हो रहे, तो ऑटो व चार पहिया वाहन भी आए दिन पलटते हैं...

जनता का खून बह रहा है, मैं कब तक सहूंगी..!'' मालूम हो कि ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार है, जिसके खिलाफ भाजपा महिला पार्षद ने मोर्चा खोला... इधर, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह भी पूछा जा रहा कि अगर ग्वालियर में भी नगर सरकार भाजपा की होती तो क्या तब भी भाजपा महिला पार्षद इतनी ही दमदारी से अपनी बात रखतीं..?

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next