रतलाम. मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री उपेंद्र गौतम ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार के सदस्यों का आव्हान किया है कि बीते 15 माह के दौरान कोरोना महामारी के प्रकोप से हमारे अपने अनेक साथी हमसे बिछुड गए हैं. इस महामारी को रोकने के लिये सरकार व शासन वैक्सीनेशन का महाअभियान 21 जून से 30 जून तक संचालित कर रहा हैं. इसमें हम सभी पत्रकारों को कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना हैं. क्योंकि संभावित तीसरी लहर के दौरान हम अपने सभी साथियों को भविष्य में सुरक्षित अपने साथ ही रखना चाहते हैं. इसलिए सभी को वैक्सीनेशन कराना चाहिए. आज के वर्तमान समय में कोरोना का ईलाज सिर्फ वैक्सीन ही हैं. हम अपने सभी साथियों से अपील करते है कि वैक्सीनेशन के महाअभियान में स्वयं तथा परिजनों को वैक्सीनेशन अवश्य करावें. इसके लिये प्रशासन व्दारा बनाये गये केंद्रो पर पहचान पत्र के साथ पहुंच कर टीका जरूर लगवायें.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️