एप डाउनलोड करें

अनोखा प्रदर्शन : अनूप मंडल के खिलाफ जैन महिला संगठनों का अनूठा थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन

जोधपुर Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 24 Jun 2021 12:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जोधपुर. (ललिता व्यास) जैन समाज के साधु-संतों पर अनूप मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में लगातार हमले की घटनाओं सामने आ रही है. इसके खिलाफ जैन समाज की पवित्र आस्थाओं के प्रति टिप्पणियों के विरुद्ध जैन समाज की महिला मंडलों की ओर से देशभर सहित विदेश में अनोखा प्रदर्शन किया गया. महिलाओं ने अपने घरों की छत और घरों के बाहर थाली बजाकर विरोध दर्ज किया. साथ ही सरकार से अनूप मंडल पर पाबंदी की मांग दोहराई.

● क्या है अनूप मंडल...! : दरअसल साल 1909 में एक अनूपदास नामक साधु ने “जगहितकारिणी“ नामक एक पुस्तक लिखी थी. इस पुस्तक में जैन और बनियों के खिलाफ कई बातें लिखी गई है. इस पुस्तक के प्रकाशन के बाद इस पुस्तक में लिखी बातें मानने वाले लोगों ने संगठन बनाए. इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित देश के कई इलाकों के जैन समाज के खिलाफ प्रदर्शन और प्रचार शुरू कर दिए गए. 

● किताब पर पूर्व में लग चुकी है रोक : इन्हीं सभी वजहों से समाज अब अनूप संगठन पर रोक की मांग कर रहा है. इनकी किताब पर पूर्व में रोक लग चुकी है. अब अनूप मंडल पर रोक लगाने की मांग को लेकर जैन समाज के महिला संगठन ने देश विदेश में थाली, ताली और ढोल नगाड़े बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. अनुप मंडल के विरोध में देश व्यापी प्रदर्शन और ज्ञापन मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक प्रतिबंध लगाए जाने की मांग लगातार उठ रही हैं.

यह भी पढ़े : आमेट खबर : अनूप मंडल को संपूर्ण भारत वर्ष में पूर्णत्या प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की मांग : श्री सकल जैन समाज

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next