जोधपुर। पालीवाल समाज गौरव, पर्यावरण प्रेमी राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री लेकर कई पुरस्कारों से सम्मानित, बेटी बचाओ...पानी बचाओ...पेड़ लगाओ का घर-घर में संदेश पहुंचने वाले ऐसे विभिन्न कार्य करने वाले निर्मल आदर्श ग्राम पिपलांत्री के पूर्व सरपंच श्री श्यामसुंदर पालीवाल का सर्किट हाउस जोधपुर पालीवाल समाज नवयुवकों द्वारा गुलदस्ता भेट कर जोरदार स्वागत किया। नवयुवकों के आग्रह पर श्री श्यामसुंदर पालीवाल हॉस्टल सरदारपुरा भी पहुंचे। हॉस्टल के छात्रों से मुलाकात करते हुए अपने जीवन के यादगार पलों का साझा किया। उन्होंने कैसे पिपलांत्री को निर्मल आदर्श गांव बनाया। इस मौके पर समाज अध्यक्ष श्री दीपचंद पालीवाल, हुकमाराम जी वार्डन, चिरंजीलाल जी ककेलाव, पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग महामंत्री ओमप्रकाश कुई, पालीवाल वाणी प्रतिनिधि संजय पालीवाल (चेराई), अशोक पालीवाल, किशोर जी, मनीष जी (कुई), चंपालाल जी, देवकिशन जी काकेलाव, गणेश जी, नंदू जी, पुरूषोत्तम जी, पारस जी, लोकेश जी, अशोक जी, मदन जी आदि इत्यादि छात्र मौजूद थे।
श्री श्यामसुंदर पालीवाल जी नेतृत्व में पिपलांत्री में एक बेटी पैदा होने पर 111 पर पौधे लगाए जाते। जिसमें आज तक तीन लाख पेड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। इनके इस महान कार्य को देखते हुए 156 गांव में वरिष्ठजन इस में लग चुके है। वहां भी हरा-भरा प्रदेश हो रहा है।
Pipalntri जरूर सर्च करें YouTube, Google, Facebook, Instagram जरूर देखें और उन्होंने कहा कि पालीवाल समाज सरदारपुरा जोधपुर में कहा कि जोधपुर समाज भवन बने हुए है।छात्रावास उनको देखते हुए राजसमंद अहमदाबाद तथा मुंबई में भी पालीवाल समाज के लोग रहते हैं वहां ऐसे समाज के भवन छात्रावास बनने चाहिए। आने वाले समय में पालीवाल युवाओं को रूम के लिए भटकना ना पड़े। जोधपुर पालीवाल समाज की जमकर प्रशंसा की। जोधपुर की खजूर की उच्च तकनीक नर्सरी में यात्रा कर वीएच बी.के. माहेश्वरी से चर्चा कर जानकारी ली। उसके बाद ग्राम पंचायत काकेलाव ग्राम पंचायत लोलावास सरपंच एवं टीम के साथ मे समाज के लोगो मिलकर ग्राम विकास पर चर्चा हुई।युवा, जोशीले, युवाओं के रोल मॉडल श्री सानिध्य पालीवाल, हर्ष पालीवाल, हेमंत पालीवाल भी साथ में मौजूद थे।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-संजय पालीवाल (चैराई)...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*