एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज में खुशी के पल : उषा पालीवाल का असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर चयन

जोधपुर Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 24 Jan 2021 01:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जोधपुर । पालीवाल समाज के लिए वर्ष 2021 कई सौगात लेकर आया। अन्नगिनत प्रतिभाशाली समाज के होनहारों ने अपना कौशल दिखाते हुए समाज को गौरवान्वित ही किया बल्कि परिजनों का सर ही ऊंचा कर दिया। तमाम प्रतिभाओं को समरू-समय पर पालीवाल वाणी सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को परिचय करता आ रहा हैं, एक बार फिर पालीवाल समाज 36 खेड़ा बाप जिला जोधपुर में निवारत् उषा रामचंद्र पालीवाल-सारण का अर्धसैनिक बल में असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ। फिलहाल उषा पालीवाल लिपिक ग्रेड द्वितीय शासन सचिवालय, जयपुर में निरंतर अपनी सेवा सरकार को देकर काफी प्रभावित किया। उषा पालीवाल के परिजनों में प्रथम अंकल श्री गोपालकृष्ण कन्हैयालाल पालीवाल आरएएस श्रम निरीक्षक पर अपनी सेवाएं सयुंक्त श्रम आयुक्त कार्यालय, जोधपुर में प्रदान कर रहे हैं। वही दुसरे अंकल श्री भोमराज पालीवाल पटवारी के पद पर कार्यरत होकर सेवाएं प्रदान कर रहे और तीसरे अंकल शिक्षक के रूप में श्री छोटू पालीवाल शिक्षा निदेशालय दिल्ली में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्हें के पदचिन्हों पर चलकर उषा पालीवाल ने आज अहम मुकाम हासिल किया। उषा अपनी सफलता के पीछे अपने परिजनों एवं अपने साथियों को देते हुए कहती हैं कि जो सपनों में नहीं सोचा था वो मुकाम आज हासिल करके बहुत ही अच्छा लग रहा हैं। अपनी मेहनत का सारा श्रेय पालीवाल समाज को समर्पित करती हुं और आशा करती हुं कि मुझे पहले की तरहा ही अपना स्नेह और आशीवाद हमेशा की तरहा मिलता रहेगा। उषा पालीवाल के चयन होने पर पालीवाल समाज 36 खेड़ा बाप में हर्ष का मौहाल रहा और एक-दुसरे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दे रहे थे। वही उषा पालीवाल के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए भी दिखाई दिए। 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-अशोक पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next