एप डाउनलोड करें

चेराई परिक्रमा : कपूर सागर स्टेडियम ग्राम पंचायत चेराई का काम प्रगति पर

जोधपुर Published by: अशोक पालीवाल Updated Tue, 02 Feb 2021 10:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चेराई । कपूर सागर स्टेडियम अब पहले के नजारा से अब कुछ अलग ही नजर आएगा। सरपंच प्रतिनिधि अचलाराम पालीवाल नेतृत्व में स्टेडियम का मंच का काम पूरा हो चुका है और ग्राउंड नए दौर में बन रहा है और क्रिकेट पिच को सीमेंट से मजबूती से बनाया गया वही दौड़ने का ट्रैक भी शानदार बनाया गया। मैदान के चारों ओर फलदर पौधे भी रोपे जाएगे साथ ही कबड्डी खेल मैदान भी बनाया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि श्री अचलाराम पालीवाल के द्वारा सतत् ग्रामवासियों के बीच रहकर गांव विकास में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने से ग्रामवासी भी काफी प्रफुल्लित नजर आए। उक्त जानकारी सकिय समाजसेवी श्री छगन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- अशोक पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next