एप डाउनलोड करें

Travel and Tourism Courses : ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में नौकरी के लिए शानदार मौका, जानिए जरूरी स्किल और कोर्स

नौकरी Published by: Paliwalwani Updated Wed, 24 Aug 2022 05:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Career Options After 12th: कोविड-19 महामारी की वजह से जब दुनिया लॉकडाउन में थी, तो ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई। जिसके परिणामस्वरूप सभी विकासशील और साथ ही विकसित देशों की आर्थिक वृद्धि में गिरावट देखने को मिली। कई देश विकास के लिए यात्रा और पर्यटन पर अत्याधिक निर्भर होते हैं। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इसमें काफी निवेश भी किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में इस क्षेत्र में नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होंगे।

ट्रैवल और टूरिज्म की तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री में नौकरी के कई अवसर हैं। अभ्यर्थी ट्रैवल एजेंसी, सरकारी टूरिज्म डिपार्टमेंट, होटल, टूर ऑपरेशन, इमीग्रेशन एंड कस्टम सर्विस आदि के लिए काम कर सकते हैं।

Travel and Tourism Courses: प्रोफेशनल कोर्स के अलावा यह भी जरूरी

अभ्यर्थी ट्रैवल और टूरिज्म में डिग्री और डिप्लोमा के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थी अपने चुने हुए विषय में पीएचडी भी कर सकते हैं। यह कोर्स आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थान से कर सकते हैं। इसके लिए उस संस्थान की प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है। हालांकि, ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में के लिए प्रोफेशनल कोर्स के अलावा अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप स्किल, टाइम मैनेजमेंट स्किल और आत्मविश्वास भी होना चाहिए।

College for Travel and Tourism: यहां ले सकते हैं दाखिला

1. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली 3. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु 4. एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म, नोएडा 5. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली 6. लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

Scope in Travel and Tourism: अनुभव के साथ बढ़ेगा वेतन

अभ्यर्थी ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल एग्जीक्यूटिव, ट्रैवल ऑफिसर, टूरिस्ट गाइड, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, ट्रैवल राइटर, ग्राउंड स्टाफ, ट्रैवल काउंसलर और ट्रांसलेटर के तौर पर काम कर सकते हैं। नौकरी के शुरुआत में 15-20 हजार रूपए महीने तक की सैलरी मिल सकती है। हालांकि, कुछ साल के अनुभव के बाद बेहतर सैलरी आसानी से मिल जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next