इंडियन आर्मी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुष और महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 381 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 5 फरवरी, 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।
भारतीय सेना में भरे जाने वाले पदों का विवरण
पुरुषों के लिए
महिलाओं के लिए
उम्मीदवार की आयु सीमा
भारतीय सेना के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार की योग्यता
भारतीय सेना द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए या उसके फाइनल ईयर में होना होगा।
कितनी होगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 2,50,000 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।
कैसे होगा चयन
भारतीय सेना द्वारा निकाले गए इन पदों पर चयन एजुकेशनल परफॉर्मेंस और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अलग अलग ट्रेनिंग सेटर्स में नियुक्त किया जाएगा। वहीं, फाइनल सेलेक्शन से पहले उनका मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा।