एप डाउनलोड करें

मध्‍य प्रदेश में इसी महीने शुरू होगी पुलिस आरक्षक,उप निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया-8 हजार पद होंगे

नौकरी Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 10 Sep 2025 11:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

sunil paliwal-Anil Bagora

भोपाल.

मध्‍य प्रदेश में इसी महीने शुरू होगी पुलिस आरक्षक,उप निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया,8 हजार पद होंगे. भोपाल-प्रदेश में पुलिस आरक्षक और उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पुलिस आरक्षकों के 7500 और उप निरीक्षकों के 500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इसी माह से प्रारंभ होने जा रही है.

कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. एक सप्ताह में विज्ञापन जारी करने की योजना है. ईएसबी की यह भी तैयारी है कि लिखित परीक्षा इसी वर्ष करवा ली जाए.

बता दें : छह माह से भर्ती प्रक्रिया रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन को लेकर निर्णय नहीं होने के कारण उलझी हुई थी, सरकार ने अन्य परीक्षाओं में पंजीयन की अनिवार्यता यथावत रखने का निर्णय लिया है, पर पुलिस भर्ती में पंजीयन को लेकर निर्णय पुलिस मुख्यालय पर छोड़ दिया था.

मुख्यालय ने तय किया है कि पंजीयन जरूरी नहीं रहेगा, मंडल को भी इसकी नियमावली भेज दी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन वर्ष के भीतर आरक्षकों के 22,500 पदों पर भर्ती करने के लिए कहा है. इस वर्ष ईएसबी और आगे दो वर्षों में पुलिस भर्ती बोर्ड से परीक्षा कराई जाएगी.

आरक्षक और उप निरीक्षकों के अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय में लिपकीय संवर्ग के 500 पदों पर भी भर्ती की जानी है. मुख्यालय की तरफ से इसी वर्ष मार्च में इन संवर्गों में पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव ईएसबी को भेजा गया था. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर राज्यों को रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन की अनिवार्यता पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. इस संबंध में निर्णय लेने में सरकार को लगभग छह माह लग गए.

अब भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होती है तो लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, परीक्षा पूरी कराने में ही कम से कम छह माह लगेंगे. उप निरीक्षकों की भर्ती में पहली बार साक्षात्कार को भी जोड़ा गया है.

उप निरीक्षकों की भर्ती सात वर्ष बाद हो रही है. इस बीच परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों युवक अधिकतम उम्र सीमा पार कर गए. इसमें इस बार से यह बदलाव भी किया गया है कि इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों को जोड़कर प्रावीण्य सूची बनाई जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next