Bank Jobs : बैंक में अच्छे पद पर बढ़िया नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बॉम्बे मर्केटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BMC) में भर्ती निकली है। बीएमसी ने जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (JEA) और प्रोबेशनिरी ऑफिसर (PO) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आईबीपीएस (IBPS)की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2024 है। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।
जो कैंडिडेट्स बैंक में ऑफिसर लेवल की जॉब करना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स टेबल से देख सकते हैं।
बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। इन पदों पर फ्रेशर और एक्सपीरियंस्ड दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आयुसीमा की बात करें तो बीएमसी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। ये पद गुजरात और महाराष्ट्र में भरे जाने हैं।
पद का नाम वैकेंसी
1. प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 60
2. जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (JEA) 75
3. कुल 135
इस बैंक भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएमसी (BMC)की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।