एप डाउनलोड करें

राजस्थान में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल : आम नागरिकों को बड़ी राहत

जयपुर Published by: paliwalwani Updated Thu, 14 Mar 2024 09:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर : राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले भाजन लाल सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल में दो परसेंट वैट कम कर दिया है. राजस्थान में पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है. जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता किया गया है.

 पेट्रोल डीजल के नए दाम कल 15 मार्च 2024 शुक्रवार से लागू होंगे. आज गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में इसकी आधिकारिक पुष्टि की हैं. मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में विसंगतियां थी. उन्होंने बताया कि जयपुर से लेकर गंगानगर तक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों बड़ा अंतर था. इसे अब दूर कर लिया गया है. इसके साथ ही वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी भी की गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next