एप डाउनलोड करें

पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान के उपाध्यक्ष कोटा संभाग के श्री सत्यनारायण पालीवाल का आकस्किम निधन : समाज स्तम्भ

राजस्थान Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 14 Mar 2024 11:03 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सुरेश पालीवाल

कोटा : राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान जयकुमार पालीवाल (अध्यक्ष) पवन पालीवाल (सचिव) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया आज पालीवाल समाजजनों के लिए अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राजस्थान पालीवाल समाज के स्तम्भ, अखिल भारतीय पालीवाल समाज सेवा एवं सामूहिक विवाह समिति की नींव की ईंट व वर्तमान महामंत्री, राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान के उपाध्यक्ष (कोटा संभाग), कर्मठ समाजसेवक, राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण समाज का आगे बढ़कर प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वप्रिय एवं आदरणीय श्री सत्यनारायण जी पालीवाल, कोटा (2ए46, महावीर नगर, कोटा) राजस्थान का आज दिनांक 14 मार्च 2024 गुरूवार को प्रात : आकस्मिक निधन हो गया है. जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 14 मार्च 2024 गुरूवार को सांय 4ः00 बजे किशोरपुरा मुक्तिधाम कोटा चम्बल नदी के किनारे दाह संस्कार संपन्न हुआ. इस मौके पर पालीवाल समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की.

आदरणीय श्री सत्यनारायण जी का पालीवाल ब्राह्मण समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अहम व अविस्मरणीय योगदान रहा है. पूज्यनीय श्री सत्यनारायण जी के निधन का ह््रदय विदारक समाचार प्राप्त कर केवल स्थानीय समाज बंधु ही नहीं अपितु अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज बंधु शोकाभिभूत है. स्थानीय एवं समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज के लिए यह एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना असंभव है. 

राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि वह उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस कठिन समय में साहस व इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दे. 

राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान उनके परिवारीजनों के साथ हमेशा कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े रहने तथा उनकी यादों व उनके द्वारा समाजोत्थान के लिए किए कार्यों को अपने आदर्श के रूप से संजोए रखने और उनका अनुसरण करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत्...शत्... नमन करते हुए सादर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करता है. 

आपके निधन से मां भारती ने अपने सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया. असामयिक निधन पर समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में पालीवाल समाज एवं पालीवाल वाणी समूह उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next