एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 167 नवीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 25 Dec 2022 08:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अमर जवान ज्योति से 167 नए एम्बुलेंस (167 New Ambulances) (बेसिक लाइफ सपोर्ट-108) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन सभी एम्बुलेंस को विभिन्न जिलों में आधारभूत चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत करने के लिए बेडे़ में शामिल किया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस निरीक्षण मोबाइल एप्लीकेशन का भी विमोचन किया, जिसके माध्यम से इन एम्बुलेंस वाहनों के मूवमेंट का प्रभावी निरीक्षण किया जा सकेगा. अशोक गहलोत ने इस अवसर पर एम्बुलेंस वाहन चालकों को एम्बुलेंस की चाबी और मेडिकल किट भी सौंपे. 

उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां मात्र 41 प्रतिशत आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा है, वहीं राजस्थान में आज 90 प्रतिशत लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया गया है. उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इसके लाभों से वंचित नहीं रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी के दौरान शानदार प्रबंधन हुआ. यहां के भीलवाड़ा मॉडल की पूरे विश्व में सराहना की गई. राज्य का स्वास्थ्य ढांचा किसी भी प्रकार चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं का शानदार क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे आज राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का सिरमौर राज्य बन चुका है.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, जलदाय मंत्री महेश जोशी, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, महापौर नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुनेश गुर्जर, शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. पृथ्वीराज सहित वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next