नई दिल्ली. क्या आप मल्टीबैगर्स स्टॉक की तलाश कर रहे हैं? इन दिनों कई मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न (investment return) दिया है. आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 10 सालों में कई केमिकल स्टॉक्स के कम से कम 50 शेयरों ने 500 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. आज हम आपको ऐसे कुछ स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले 10 सालों में निवेशकों के लिए अत्यधिक रिटर्न उत्पन्न करने में कामयाब रहे हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ शेयरों पर…
केमिकल कंपनी Paushak limited के शेयर 10 जनवरी 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 46.50 रुपये के स्तर पर थे. 10 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 10,394.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए. Paushak के शेयरों ने पिछले 10 साल में निवेशकों को 22,255 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.
इसके बाद अल्काइल एमाइन केमिकल्स का स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को 21,987 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अलकाइल एमाइन्स केमिकल्स के शेयर 6 जनवरी 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15.92 रुपये के स्तर पर थे. 11 जनवरी 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 3,679.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं.
दीपक नाइट्राइट के शेयर ने पिछले 10 साल में 17093 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 जनवरी 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15.40 रुपये के स्तर पर थे. 11 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 2,572.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं.
ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स के शेयर ने अपने शेयरधारकों को पिछले 10 सालों में 11,584 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसी तरह साधना नाइट्रो केम के शेयर ने भी निवेशकों बंपर रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल के इतिहास पर नजर डालें तो इस कंपनी के शेयर में जमकर उछाल आया है. इस दौरान इस स्टॉक ने 10,453का रिटर्न दिया.