एप डाउनलोड करें

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी : सेंसेक्स, निफ्टी लुढ़का

निवेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 04 Jun 2025 01:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई. 

शेयर बाजार ने 3 जून 2025 को हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन दोपहर तक इसमें और कमजोरी आ गई. सेंसेक्स −316.71 अंक गिरकर 81,057.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी −96.55 अंक फिसलकर 24,620.05 के नीचे पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बाजार 300 अंक से अधिक चढ़ा था, लेकिन बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के चलते गिरावट देखने को मिली.

बैंकिंग सेक्टर पर दबाव बना हुआ है. एनएसई का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.50की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर मेटल शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है; मेटल इंडेक्स 0.50ऊपर है. रियल्टी इंडेक्स में भी 0.40की बढ़त दर्ज की गई है. ऑटो, आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी मामूली तेजी बनी हुई है.

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला. जापान का निक्केई 0.20चढ़कर 37,546 पर, कोरिया का कोस्पी मामूली तेजी के साथ 2,698 के स्तर पर, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.39उछलकर 23,480 पर कारोबार कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.47की तेजी के साथ 3,363 पर पहुंच गया है.

अमेरिकी बाजारों में भी बीते दिन मजबूती रही. डाउ जोंस 42,305 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.67चढ़कर 19,242 और S&P 500 में 0.41की बढ़त दर्ज की गई.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली, घरेलू निवेशकों की खरीदारी

2 जून 2025 को एनएसई पर जारी प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,313.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इससे संकेत मिलता है कि घरेलू निवेशकों का बाजार पर विश्वास अभी भी बना हुआ है.

F&O बैन में मनप्पुरम फाइनेंस

3 जून को एनएसई की F&O बैन लिस्ट में मनप्पुरम फाइनेंस को शामिल किया गया है. ऐसे स्टॉक्स जिनमें डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की कुल ओपन पोजीशन 95से अधिक हो जाती है, उन्हें बैन लिस्ट में रखा जाता है. इस दौरान उन पर कोई नई पोजीशन नहीं ली जा सकती.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next