एप डाउनलोड करें

गोरखपुर में एक ही बाइक पर सवार चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश Published by: indoremeripehchan.in Updated Wed, 04 Jun 2025 01:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ही बाइक पर सवार चार दोस्तों की कार से टक्कर के चलते दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना इतनी ज्यादा भयानक थी कि चारों युवक हवा में उछल गए. इसका सीसीटीवी फुटेज दिल दहला देने वाला है. बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर ये दर्दनाक हादसा हुआ जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

सिधुआपार ग्राम सभा के गरथौली टोला के पास गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ. चारों दोस्त एक ही बाइक से अपने घर जा रहें थे. गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ग्रैंड विटारा कार ने हाइवे पर उन्हें टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में सुनील कुमार, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं.

घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों को सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने प्रदुम्न, सुनील और अरविंद को मृत घोषित कर दिया. राहुल को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. 

अरविंद एक सप्ताह पहले ही बैंकॉक से लौटा था. बता दें कि राहुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. राहुल की 1 जून 2025 को सगाई तय थी और कुछ दिनों में उसकी शादी होनी थी. इस घटना की खबर से घर में कोहराम मच गया है. उधर कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि राहुल की एक जून को सगाई होनी थी. इसके अलावा मृतक सुनील की दो बेटियां हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next