एप डाउनलोड करें

लगातार 7वें दिन स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी, सेंसेक्स फिर 80 हजार के पार

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Apr 2025 10:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई. लगातार 7वें दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। लंब समय के बाद बीएसई सेंसेक्स 80 हजार के पार निकल गया है। सेंसेक्स 546.50 अंक उछलकर 80,142.09 पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 190.35 अंकों की तेजी के साथ 24,357.60 अंक पर खुला है। आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन जारी रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों के की खरीदारी और बैंक तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.09 अंक की बढ़त के साथ 79,595.59 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.70 अंक की बढ़त के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ था। 

24500 तक जा सकता है निफ्टी 

श्रीकांत चौहान, हेड इक्विटी रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि डे ट्रेडर्स के लिए, 24100/79400 और 24000/79000 पर सपोर्ट जोन है। दूसरी ओर, 24250/79800 बुल्स के लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस  के रूप में काम कर सकता है। अगर बाजार 24250/79400 के स्तर को पार करता है, तो हम 24450-24500/80400-80500 तक तेजी देख सकते हैं। जैसे-जैसे बाजार 24500/80500 के स्तर पर पहुंचता है, हमारी सलाह है कि निवेशक या पोजीशन ट्रेडर निफ्टी के लिए 25000-25200 के हमारे लक्ष्य के बावजूद कमजोर निवेश या लॉन्ग पोजीशन को कम करने पर विचार करें। मध्यम अवधि के दृष्टिकोण वाले चुनिंदा शेयरों में ही खरीदार बनें। बैंक निफ्टी 57000 के स्तर पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है, जिसमें 56200 और 56600 के स्तर पर रेजिस्टेंस की उम्मीद है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next