एप डाउनलोड करें

Share Market Update : 10 पैसे के इस जबरदस्त स्टॉक ने निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 57 करोड़ रुपये, 5 लाख पर्सेंट का दिया छप्परफाड़ रिटर्न

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 21 Mar 2022 10:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शेयर बाजार के अभी तक के सबसे सफल व्यक्ति वोरन बफेट है, उन्होंने कहा है की जी व्यक्ति के पास शेयर बाजार में निवेश करके 10 साल तक धीरज रखने की हिमत नहीं है तो वह व्यक्ति को 10 मिनिट के लिए भी शेयर बाजार में पैसे निवेश नहीं करने चाहिए|

आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारेमे बताने जा रहे है जिसने अपने निवेशको को करीब 571,850का रिटर्न दिया है| जिन्हा यह बात सच है| इस कंपनी का नाम GRM Overseas है| GRM Overseas ने अपने निवेशको को करोड़ पति बना दिया है, वह भी बहोत कम पैसो के निवेश के बावजूद| 1 अक्तूबर 2004 को इस कंपनी के शेयर की कीमत केवल 10 पैसे थी|

वर्तमान समय में GRM Overseas के एक शेयर की कीमत 571 रुपये के आसपास है| साल 2012 में कंपनी के एक शेयर की कीमत केवल 1.85 रुपये थी और साल 2017 में इसकी कीमत 5.93 रुपये थी| इसका मतलब यह होता है की कंपनी ने साल 2012 से अब तक करीब 30,000का रिटर्न दिया है वही अगर हम 5 साल की बात करे तो इस कंपनी ने अपने निवेशको को 9500का रिटर्न दिया है|

अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी में साल 2004 में 1 लाख रुपये 10 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से निवेश करे होते तो आज उसकी कीमत करीब 57 करोड़ रुपये बन गई होती| वैसे ही 10 साल पहले निवेश करे गए 1 लाख रुपये के अभी 3 करोड़ के आसपास बन गए होते| अगर किसीने केवल 5 साल पहले इस कंपनी में निवेश किया होता तो आज उसके 96 लाख रुपये के करीब पैसे बन गए होते|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next