एप डाउनलोड करें

Multibagger Stock: 1 लाख को बनाया 2.62 करोड़ से ज्यादा, इस स्टॉक ने निवेशकों को इतने साल में बना दिया करोड़पति

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 26 Mar 2023 01:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निवेश. मल्टीबैगर शेयरों में निवेश कर लोग कम समय में जबरदस्त मुनाफा हासिल करते है. लेकिन ऐसे शेयरों में पर दांव लगाना जोखिम भरा होता है. अगर दांव सही बैठ गया तो आपकी किस्मत चमक जाएगी. लेकिन दांव गलत पड़ा, तो फिर आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. हालांकि, निवेशक सही कैलकुलेशन के दम पर मल्टीबैगर शेयरों पर दांव लगाकर बढ़िया रिटर्न हासिल कर लेते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है Agi Greenpac.

ग्लास कंटेनर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक Agi Greenpac के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले दिनों केयर रेटिंग्स के रिव्यू के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. आज ये दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ लाल निशान में क्लोज हुआ.

20 साल में अपने निवेशकों को बनाया करोड़पति

Agi Greenpac के शेयर ने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. शॉर्ट टर्म में भले ही ये स्टॉक टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने बंपर रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में ये 3 फीसदी टूटा है. वहीं, पिछले एक साल में इसने 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले पांच साल में Agi Greenpac के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 238 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 20 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. स्टॉक ने 20 वर्षों में 17,055.94 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एक लाख बन गए 2 करोड़ 60 लाख से अधिक

मार्च 2003 में ये स्टॉक 1.32 रुपये की कीमत पर था. आज ये स्टॉक 300 के आंकड़े पार निकल चुका है. अगर किसी ने मार्च 2003 में इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे होल्ड किया होता, तो आज उसकी रकम बढ़कर 2,62,000,00 रुपये हो गई होती. यानी Agi Greenpac के स्टॉक ने 20 साल में 262 गुना बढ़ा है.

ग्लास कंटेनर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से

Agi Greenpac ने साल 1981 में 'द एसोसिएटेड ग्लास इंडस्ट्रीज लिमिटेड' (AGI) के अधिग्रहण के साथ ग्लास कंटेनर के कारोबार में प्रवेश किया था. ये ग्लास कंटेनर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास डाउनस्ट्रीम सेक्टर्स में डाइवर्स फ्यूल विकल्प और प्रोडक्ट एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने की क्षमता है. 2011 में गार्डन पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड (GPPL) के अधिग्रहण के साथ Agi Greenpac ने PET बोतलों के निर्माण में बदलाव लाया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next