एप डाउनलोड करें

अच्छी खबर ; UAE में भी UPI के जरिए कर पाएंगे पेमेंट

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 23 Apr 2022 11:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : नियोपे के सीईओ विभोर मुंधड़ा ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लगातार यात्री आते रहते हैं। इसके साथ ही यहां के मार्केट से खरीदारी करते रहते हैं। अब UPI के जरिए पेमेंट चालू होने के बाद हर साल हजारों भारतीय पर्यटक सुरक्षित और बिना रूकावट के पेमेंट का आनंद ले पाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वालों के लिए अच्छी खबर। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने मशरेक बैंक की भुगतान सहायक कंपनी NEOPAY से पार्टनरशिप की है। इसके बाद अब संयुक्त अरब अमीरात में NEOPAY के जरिए भीम यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट कर पाएंगे।

एनआईपीएल (NIPL) के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा कि, हम भीम यूपीआई को नियोपे (NEOPAY) के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में लाइव होते हुए देखकर खुश हैं। यह पहल भारतीय पर्यटकों को भीम यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट करने में सक्षम बनाएगी जो भारतीय नागरिकों के पेमेंट के पसंदीदा तरीके के रूप में उभरा है।

विश्व भर में UPI चालू करना चाहता है NIPL

एनआईपीएल (NIPL) के सीईओ रितेश शुक्लाने बताया कि एनआईपीएल(NIPL) हमारे अत्याधुनिक समाधानों के साथ डिजिटल पेमेंट को सरल बनाने व विश्व भर में UPI चालू करने के लिए काम कर रहा है। इसके साथ ही हम पेमेंट को यूजर्स के अनुभव के आधार पर विशाल वैश्विक नेटवर्क बनाने के लिए समर्पित हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next