सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. लगातार गिरावट के बाद आज गोल्ड की कीमतों (Gold Price Today) में हल्की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सोने का भाव करीब 50900 के लेवल पर बंद हुआ है. ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 170 रुपये की तेजी के साथ 50,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसके अलावा चांदी की कीमत में भी 458 रुपये की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी का भाव 61,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,334 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर गोल्ड का भाव तेजी के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी की कीमत 21.99 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही थी.
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े :