एप डाउनलोड करें

Gold-Silver_Price : सोना हुआ महंगा, चांदी भी 450 रुपये चढ़ी

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 23 May 2022 09:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. लगातार गिरावट के बाद आज गोल्ड की कीमतों (Gold Price Today) में हल्की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सोने का भाव करीब 50900 के लेवल पर बंद हुआ है. ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. 

कितना हो गया गोल्ड का भाव?

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 170 रुपये की तेजी के साथ 50,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चेक करें चांदी का लेटेस्ट रेट्स

इसके अलावा चांदी की कीमत में भी 458 रुपये की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी का भाव 61,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,334 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इंटरनेशनल मार्केट में कैसा रहा हाल?

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर गोल्ड का भाव तेजी के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी की कीमत 21.99 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही थी. 

चेक करें अपने शहर का रेट

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

चेक कर लें सोना असली है या नकली

सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़े : 

साली से रखा अवैध संबंध तो हुई जीजा की हत्या

10 साल के भतीजे पर चाकू लेकर टूट पड़ी बुआ

ट्रक और डीजल टैंकर की दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत : मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

Atal Pension Yojana : स्कीम में शादीशुदा लोगों को सरकार देगी हर महीने 10,000 रुपये पेंशन, क्या हैं इस योजना के लाभ

दलित युवक की हत्या : घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश

वट सावित्री व्रत का पर्यावरण से भी है गहरा संबंध, ऐसे करें वट-सावित्री व्रत पूजा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next